अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण मंडलायुक्त ने की

बदलता स्वरूप बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने तहसील हर्रैया, विकासखंड परसरामपुर के ग्राम बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें छात्र-छात्रा हास्टल, मेस, मल्टीपरपज हाल एवं प्रशासनिक भवन आदि को देखा। निरीक्षण में उन्होने पाया कि बालिका छात्रावास में वाल फ्निशिंग तथा खिडकियों संबंधी कार्य चल रहा है। इसके संबंध में कार्यदायी संस्था ने अवगत कराया कि 31 मई तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा।
मण्डलायुक्त ने बताया कि शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ होना है। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि निर्माण संबंधी कार्यवाही समय से पूर्ण कराये। उन्होने बरसात में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके दृष्टिगत अटल आवासीय परिसर में तथा आस-पास के गड्ढों को मिट्टी से भरवाने का निर्देश एसडीएम हर्रैया को दिया है।
        निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र, उप श्रमायुक्त शक्तिसेन मौर्य, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 अवधेश कुमार, सहायक अभियन्ता वी0के0 श्रीवास्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार दुबे, कन्सलटेन्ट जी.एस. एक्सप्रेस-वे के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।