बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने डीएम, एसपी से की कार्रवाई की मांग
बदलता स्वरूप ब्यूरो सिमरी बख्तियारपुर (बिहार)। सहरसा ज़िला पंच सरपंच संघ के उपाध्यक्ष सह उप सरपंच(गौरदह, सलखुआ) रामचन्द्र यादव को सलखुआ थाना के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुलिस ने बड़े ताव में कहा ” हु आर यू ” । पहले पता रहता तो तुम्हारा भी नाम 107 में दे देते। दोनों के बीच का ऑडियो वायरल हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा आखिर क्यों एक पुलिस अधिकारी ने चुने हुए जन प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार किया ? डॉ वर्मा ने सहरसा के ज़िला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मांग किया है कि इसकी जांच अपने स्तर से कार दोषी पर उचित कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं घट सके। डॉ वर्मा ने आगे कहा मुझे मालूम हुआ है कि पीड़ित उप सरपंच ने डीएम, एसपी और एसडीओ सहित कई अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन भी दिया है।