बदलता स्वरूप गोंडा। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर पंजाब में रहेंगे। इस दौरान श्री पाठक मजदूरों एवं कामगारों की समस्याओं का निदान करेंगे तथा
श्री पाठक इस दौरान अमृतसर के बाघा बॉर्डर पहुंचकर देश के सैन्य शक्ति का मनोबल बढ़ाएंगे। इस दौरान श्री पाठक अमृतसर में मानवाधिकार इंटरनेशनल के कार्यक्रम में होटल मैरियट अमृतसर पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे इसके उपरांत जलियांवाला बाग जाएंगे। साथ में स्वर्ण मंदिर का भी दर्शन करेंगे। हमारे संवाददाता से बात करने से पता चला कि श्री पाठक का यह दौरा लुधियाना के प्रमुख श्रमिक नेताओं से भेंट करके उनके साथ आ रही जन समस्याओं का निदान करेंगे प्रमुख रूप से श्री पाठक का यह दौरा रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर होगा श्री पाठक रोजगार से संबंधित प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक कर योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम का पूरा संचालन देख रहे हैं। रामायण तिवारी, विकास तिवारी, डॉ बी पी सिंह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के निदेशक तथा भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित घई, प्रदेश महामंत्री मनदीप वालिया पूरे कार्यक्रम के संचालन का जिम्मा लेकर राष्ट्रीय महासचिव के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।