लायंस क्लब गोण्डा सेवा की बैठक संपन्न

सेवा भाव को तीव्र गति देने हेतु विचार विमर्श व चर्चा

बदलता स्वरूप गोंडा। स्टेशन रोड पर स्थित श्री रसोई रेस्टोरेंट में लायंस क्लब गोंडा सेवा की ओर से सेवा भाव को और अच्छे ढंग से करने हेतु एवं उसमें तीव्र गति देने हेतु आवश्यक बैठक की गई। अध्यक्ष डॉक्टर मृणाल पांडे व सचिव डॉक्टर के के मिश्रा के समक्ष सभी बोर्ड मेंबरों ने अपने अपने विचार सेवा कार्य से संबंधित व्यक्त किए। जिसमें प्रमुख रूप से यह बात निकलकर आई कि प्रत्येक माह में कम से कम 3-4 एक्टिविटी छोटी या बड़ी समाज सेवा के रूप में अलग-अलग प्रकार की होती रहे। खैर लायंस क्लब गोंडा सेवा की ओर से प्रत्येक माह में एक व दो सामाजिक कार्य नियमित होते चले आ रहे हैं। यह भी चर्चा हुई की हाल में यूपीएससी में अपने जनपद में जो बच्चे सफल हुए हैं उनका हौसला बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मानित करने की भी योजना बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष लायन बसंत कुमार नेवटिया, जोन चेयरपर्सन लायन अजय मित्तल, डायरेक्टर लायन राजकुमार जायसवाल, लायन अर्जुन सोनी,
राजेश जायसवाल, अरविंद श्रीवास्तव, आलोक सिन्हा, पवन जायसवाल, सुशील जालान, आनंद नेवटिया, शिव अग्रवाल, संदेश गर्ग, दीपक गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, देवेंद्र जायसवाल, विपुल मोदी, राजीव अग्रवाल, श्रवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मयंक टंडन, डॉ ज्ञानेंद्र अजय गर्ग, अमर अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।