बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसान, मजदूर महिलाओं, युवाओ के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते है तथा नयी-नयी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र को समृद्ध बनाना चाहते हैं। सांसद आदर्श गॉव भी उन्ही की सोच है। कप्तानगंज ब्लाक के तिलकपुर ग्राम पंचायत को सांसद गॉव योजना में चयनित करने के बाद सांसद पंचायत भवन परिसर में ग्रामवासियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि अबतक उन्होंने अमोढा, अगौना, पैडा, भदेश्वरनाथ गॉव का इस योजना में चयन किया है। चयन के पीछे एक विशेषकारण रहा है। अमोढा और पैडा स्वतंत्रता संग्राम, अगौना मुर्द्धन्य साहित्यकार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल तथा भदेश्वरनाथ एंव तिलकपुर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थल है। उन्होने कहा कि भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से इन गॉवों को संतृप्त किया जायेगा।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोमवार 27 फरवरी को देश के 9 करोड़ तथा बस्ती के लगभग 4 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की धनराशि भेंजा है। इसी प्रकार उन्होने गरीब के इलाज के लिए प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना लागू किया है। फसल की सुरक्षा के लिए फसल बीमा योजना लागू किया है। इसी प्रकार गरीबो को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना लागू किया है।
उन्होने मोटे अनाज-श्रीअन्न के उत्पादन को बढावा देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेट वर्ष मनाये जाने की व्यवस्था किया है। सांसद ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्न प्रासन किया। सीडीओ/प्रभारी जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सभी 35 विभागीय अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, एन.आर.एल.एम., विद्युतीकरण, कौशल प्रशिक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, श्रमिको का रजिस्ट्रेशन, युवक एवं महिला मंगल दल का गठन, खेल का मैदान, ओपेन जिम, खाद्यान्न वितरण, वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, खाद वितरण, दुग्ध समिति का गठन, रेशम पालन, पाईप लाइन पेयजल योजना, निःशुक्ल बोरिंग, शादी अनुदान एवं छात्रवृत्ति, वृक्षारोपण, मत्स्य पालन, गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण, गोल्डेन कार्ड, पशुओं का टीकाकरण, अनुपूरक पुष्टाहार आदि वितरण किया जायेंगा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि विवेकानन्द मिश्र ने गॉव की समस्याओं की ओर सभी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र सिंह, राजेश पाल चौधरी, ब्रम्हदेव यादव, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डा. इन्द्रजीत प्रजापति, सावित्री देवी, उपायुक्त मनरेगा, संजय शर्मा व रामदुलार, विकास मिश्र, अधिसाशी अभियन्ता ज्ञान प्रकाश, ए.के. उपाध्याय, एडी रेशम रितेश सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।