अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही-

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 देहात पुलिस द्वारा मन्ना पत्नी आनन्द सोनकर नि0 ग्राम काजी तरहर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0-248/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना कटराबाजार द्वारा राहुल गोस्वामी पुत्र भवानी प्रसाद नि0 सुखराज सिंह टेपरा मौजा पहाडापुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0-273/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना नवाबगंज द्वारा रतन निषाद पुत्र सुरेश निषाद नि0 ग्राम मल्लाहनपुरवा मौजा दुल्लापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 248/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना तरबगंज द्वारा भोला पथरकट पुत्र किशोरी नि0 सेझिया थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0-198/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।