चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत बाबा भक्तों की सुनेंगे दुःख दर्द-महर्षि अरविन्द
बदलता स्वरूप खगड़िया। अघोर राज तंत्र के संस्थापक विंध्याचल के बाबा अलख 31मई को खगड़िया समाहरणालय के निकट अलख आश्रम में पधार रहे हैं। चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत अलख आश्रम परिसर में अवस्थित अष्टादस भुजेश्वरी मां दुर्गा की स्थाई प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना, धूनी प्रज्वलित, हवन, दुर्गा और सरस्वती पाठ कर जन कल्याण के लिए आशीर्वाद की मांग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक महर्षि अरविन्द ने मीडिया से कहा विंध्याचल के बाबा अपने भक्तों से रूबरू होंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान हेतु उपाय बताएंगे, दीक्षा भी देंगे। आगे डॉ वर्मा ने कहा खगड़िया ज़िले के अलावा भागलपुर, सहरसा, समस्तीपुर, बेगुसराय, मधेपुरा, पूर्णियां तथा कटिहार ज़िले से भी भक्तजनों के पहुंचने की संभावना है। डॉ वर्मा के अनुसार आगामी 04 जून को बाबा अलख विंध्याचल (यू पी) के लिए प्रस्थान करेंगे।