बदलता स्वरूप अयोध्या। श्रीअयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में जेष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। समस्त तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जब तक भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की कृपा भक्तों के ऊपर होती है तभी उसका सारा कार्य पूर्ण होता है, उक्त बातें जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को भब्य भंडारे का आयोजन करते हुए पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पाण्डेय महाराज ने प्रसाद वितरण के समय कहा। आगे कहा हनुमान जी की कृपा से ही सारे मनोरथ और सोचे हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं। अयोध्या मे नया घाट बाईपास निकट साकेत पेट्रोल पंप पर तीन जगह रखा गया रामघाट बालू घाट टेढ़ी बाजार चौराहा निकट राम जन्मभूमि पर विशाल और भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूड़ी और सब्जी छोला चावल का प्रसाद वितरण किया गया। दिव्य भंडारे में मुख्य रूप से श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के द्वारा आरती और पूजन कर शुभारंभ किया और अपने हाथों से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया। मुख्य आयोजक पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पांडे महाराज जी और समस्त पुरोहित समाज के लोग ने प्रसाद वितरण किया। इनकी उपस्थिति में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद प्रसाद पाकर भक्तों के साथ भगवान् श्री राम और हनुमान जी के नारों और जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित तीर्थ पुरोहित समाज के राजेश जी महाराज गुरु, देश पांडे, शंभूनाथ पांडे, कालिका नंद जी महाराज, ओमप्रकाश पांडे, प्रदीप पांडे राजा महाराज, शुभम पांडे, बिल्लू पांडे, रंजीत पांडे, महामंत्री महंगू लाल पांडे, विष्णु पांडे, राहुल पांडे, सुनील पांडे, विशाल पांडे तीर्थ पुरोहित समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
