महंत हरिशंकर शरण दास महाराज की पांचवी पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई

बदलता स्वरूप अयोध्या। कनीगंज स्थित राघवेंद्र भवन मे आनंद श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्री हरिशंकरशरण जी महाराज की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष में भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें अयोध्या के अनेकों साधु संत रहे मौजूद संतो ने महाराज जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित की और भव्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने स्थान के लिए प्रस्थान किया। जिसमें राघवेंद्र भवन के महंत श्री शिवराम शरण जी ने बताया कि महाराज जी के समय में आए हुए भक्तों का यहां पर ताता लगा हुआ था वही परंपरा आज भी चली आ रही है, जिसको लेकर आज महाराज जी के पांचवें पुण्यतिथि में सम्मिलित होकर भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर अयोध्या के साधु संत आशुतोष महाराज महंत अवनीश दास महंत प्रशांत दास महंत सत्यनारायण दास महंत गंगा दास बड़े कौशल किशोर अवधेश दास बाल भरत दास अयोध्या के वरिष्ठ साधु संत और गृहस्थ मौजूद रहे और प्रसाद ग्रहण किए।