बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम समेत मंदिरों मे दिन भर हनुमान भक्तों का जमावडा दिखा। वही आखिरी मंगलवार को लेकर जगह जगह राहगीरों को धर्मानुरागियों द्वारा शरबत का प्रसाद भी ग्रहण कराते देखा गया। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान जी के साथ देवाधिदेव महादेव को मत्था टेकने में मशगूल दिखे। मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि के संयोजन में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर दर्शन पूजन में दिखे। लालगंज नगर की बाजार में हनुमत निकेतन धाम पर भी हनुमान भक्तों का दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक उत्साहजनक माहौल लिये दिखा। मंदिर के प्रबंधक वज्रघोष ओझा की अगुवाई में यहां दर्शनार्थियों व राहगीरों को शरबत पिलाया गया। चौक पर शिवम पाण्डेय के संयोजन में युवा टोली ने घुइसरनाथ धाम के लिए निकले श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया। कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम में संयोजक रामचंद्र शुक्ल के संयोजन में पंचमुखी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal