हिं. दै. बदलता स्वरूप कार्यालय पर मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस

बदलता स्वरूप गोंडा। होटल राजगंगा मे हिन्दी दैनिक बदलता स्वरूप के प्रधान कार्यालय पर मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस। इस आयोजन में आए हुए सभी पत्रकारों ने अपने पुरोधा पत्रकारों को याद करते हुए देश की सच्चे मन से सेवा करने की शपथ ली। इस अवसर पर हिंदी दैनिक बदलता स्वरूप के प्रधान संपादक पवन जायसवाल ने साथी पत्रकारों को बताया कि पत्रकारिता समाज़ सेवा है, देश के तमाम पुरोधा पत्रकारों का यह सपना था कि समाचार पत्र जनता की आवाज़ बने। इस मौके पर पत्रकार अतुल श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, पंकज सिन्हा, वैभव त्रिपाठी बलरामपुर, आकाश जायसवाल बहराइच, हिमांशु गुप्ता श्रावस्ती आदि मौजूद रहे ।