मैचों का हुआ समापन

बदलता स्वरूप बहराइच। अंडर 19 के इंटर डिस्ट्रिक्ट मैचों का समापन हुआ जिसमे पांच जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। गोंडा, श्रावस्ती (संयुक्त टीम), लखीमपुर, सीतापुर व बहराइच रही। इन मैचों का आयोजन DCA बहराइच के सेक्रेटरी व रिफार्म कमेटी UPCA के चेयरमैन इशरत महमूद खान ने KDC ग्राउंड पर किया। UPCA के ऑफिसियल सिलेक्टर असलम अली रहे। उनके सहयोगी के रूप मे अम्पायर विकास पाण्डेय व रोहित यादव रहे व स्कोरर अशर खालिद रहे। आयोजन मे मुख्य सहयोग KDC अकादमी के आयुष चित्रांश, गोविंद चौहान व उनकी पूरी टीम का रहा। मैच समाप्त होने के बाद असलम ने अकादमी के बच्चों को क्रिकेट के टिप्स भी दिये। विशेष रूप से DCA लखीमपुर के सेक्रेटरी अभिषेक शुक्ला भी उपस्थित रहे।