बिहार में बहार है, अब सीएम नीतीश नहीं लाचार है”

“सम्राट के डिप्टी सीएम की जायेगी कुर्सी ? कड़क और ईमानदार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को भी मंत्री से हटाने का प्लानमनीष वर्मा को मिलेगी डिप्टी सीएम का पद ? बागडोर देने की तैयारियां

पटना। “बिहार में बहार है, अब सीएम नहीं लाचार”। बिहार के सीएम नीतीश की कृपा पर मोदी सरकार है। बिहार में अभी नीतीश बिहार में भाजपा को जैसे कहेंगे वैसे चलना होगा, वरना… । हाल के दिनों में घटित घटना से स्पष्ट हो गया। इधर मुरेठा, पगड़ी की चर्चा भी जोरों पर है। एक नेता ने कहा था मेरा पगड़ी तब उतरेगा, जब सीएम नीतीश को कुर्सी से उतारेंगे। ऐसा नहीं हुआ। केंद्र में ताकतवर बनते ही नीतीश ने पहले पगड़ी, मुरेठा उतरवाया। डिप्टी सीएम रहते नेता जी की किरकिरी हुई। भाजपा को नीतीश के इच्छानुसार करना पड़ा। भाजपा के कोटे से मंत्री बने डॉ दिलीप जायसवाल जब से नीतीश सरकार में मंत्री बने तब से विभागीय भ्रष्टाचार को खुद उजागर किए, भ्रष्ट अंचल अधिकारियों पर कर्रवाइयां भी की गई। इससे आगे मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल भ्रष्ट अधिकारियों को आय से अधिक संपत्ति की जांच तक कराने की बात कर रहे हैं। पहली बार ऐसे कड़क और ईमानदार मंत्री की कर्रवाइयों से सीएम नीतीश कुमार को खुश होना चाहिए। डॉ दिलीप जायसवाल जैसे मंत्री को आदेश प्रस्तुत कर अन्य मंत्रियों को भी इनकी राह पर चलने की नसीहत सीएम नीतीश कुमार को देनी चाहिए। मगर, ऐसा नहीं हुआ। अंदर ही अंदर सीएम नीतीश कुमार डॉ दिलीप जायसवाल से खुश नहीं हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही का ही बोलबाला रहा है। सीएम नीतीश अफसरों की ज्यादा और मंत्रियो, नेताओं की कम सुनते हैं। सीएम नीतीश कुमार के रडार पर पहले सम्राट चौधरी थे और अब नए पर ईमानदार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल हैं, जैसा की खबरें अंदरखाने से छन कर आई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सम्राट चौधरी को पहले रातों रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से हटवाया गया और अब डिप्टी सीएम पद से भी पदच्युत करने की चाल चली जा रही है। सीएम नीतीश कुमार की इच्छा है एक ही डिप्टी सीएम रहे। अगर दो ही रहे तो दोनों भाजपा के नहीं रहें। दो में एक डिप्टी सीएम भाजपा के और एक डिप्टी सीएम जदयू के रहें। यह भी अगली चाल का एक हिस्सा ही है। शतरंज की चाल चली गई चर्चा है एक व्यक्ति एक पद। इससे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी गई। दो डिप्टी सीएम में एक ही भाजपा को देने की बात पर सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम की कुर्सी भी जा सकती है। सूत्रों से तो यह भी जानकारी मिली है कि सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम वाली कुर्सी पर मनीष वर्मा को ही बैठाने का प्लान तैयार है। और तो और सीएम नीतीश कुमार डॉ दिलीप जायसवाल जैसे कड़क और ईमानदार मंत्री को भी मंत्री पद से पदच्युत करने की साजिश रची जा रही है, यह कह कर की एक व्यक्ति एक पद। चूंकि डॉ दिलीप जायसवाल को रातों रात प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक तीर में दो निशान लगा दिया। डॉ दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अब मंत्री पद से हटाने का प्लान है। इससे स्पष्ट है कि नीतीश सरकार में अफसरशाही चरम सीमा पर है। चाहे जो हो जाय राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल भ्रष्टाचार मुक्त मंत्रालय बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसमें समझौता कदापि नहीं कर सकते, चाहे मंत्री की कुर्सी रहे या जाए। यह भी चर्चा है कि नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल कर कुछ की छुट्टी और नए चेहरे को मंत्री पद देने की योजना बनी है। कभी भी नीतीश सरकार का असली चरित्र जनता के सामने आ जायेगा। असलियत का पता चल जाएगा। बस, कुछ ही दिनों की बात है। इंतजार करें। देखें आगे आगे होता है क्या ? क्या सच क्या झूठ इसका खुलासा भी जल्द होने वाला है। ये तो संभावना व्यक्त की जा रही है परदे के पीछे की कहानी सुन कर।