गजेटियर की तैयारी शुरू

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जिले का गजेटियर तैयार किया जाना है, गजेटियर में प्रकाशन हेतु जनपद श्रावस्ती की ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं लोक कथायें जो तथ्यों पर आधारित हो सम्बन्धी सूचनायें, सामग्री, आकड़ों का उल्लेख करते हुए टिप्पणी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, विकास भवन, श्रावस्ती को हार्ड कॉपी अथवा ई-मेल आईडी shresd@nic.in पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराये, जिससे जनपद का गजेटियर बना कर उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जा सके।