उद्योग बंधुओं के साथ जिला अधिकारी ने की बैठक

बदलता स्वरूप बस्ती। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अन्तर्गत एम.ओ.यू. साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पोर्टल की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह करना सुनिश्चित करें तथा निवेशमित्र पोर्टल, विद्युतभार स्वीकृति के मामले, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर प्राप्त आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित करें।
उन्होने पशुपालन, दुग्ध, उद्यान, कृषि, गन्ना, मत्स्य एवं अन्य विभागों की समीक्षा किया। उन्होने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि अपने-अपने विभागीय लक्ष्य को ससमय पूरा कराये। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि 6 माह के अन्दर धरातल पर आने वाले कुल रू0 628.75 करोड़ का एम.ओ.यू. साईन हुआ, जिसके सापेक्ष 2631 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
       बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव हरिश चन्द्र शुक्ल, आईडीए के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, यूपीसीडा के एस.सी. पाण्डेय, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर एम.के. श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम एवं विभागीय अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।