कारागार में महिला बंदियों को दिया गया प्रशिक्षण

बदलता स्वरूप बहराइच। जेल अधीक्षक राजेश यादव व कारापाल आनंद कुमार शुक्ल के निर्देशन में कारागार में निरुद्ध बंदियों के कौशल विकास एवं पुनर्वास हेतु जनपद के ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद गेहू के डंठल से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण जिला अपराध निरोधक समिति के संगठन मंत्री गोपाल गुप्ता द्वारा दिनांक 24/05/2023 से दिनांक 31/05/2023 तक कारागार में महिला बंदियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिला बंदियों द्वारा गेहूं के डंठल से ओम, कारागार विभाग का लोगो, सारनाथ सिंह स्तंभ के साथ-साथ कई अन्य कलाकृतियां बनाई गई। सप्ताहिक प्रशिक्षण के उपरांत आज दिनांक 31/05/2023 को जेल अधीक्षक राजेश यादव द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस अवसर पर डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना व श्री अजय कुमार सहित समस्त कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।