बदलता स्वरूप अयोध्या। युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष व युवा भाजपा नेता यश पाठक बाबा ने अयोध्या के गुप्तार घाट एवं सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा शुल्क लगाए जाने की कड़ी आलोचना की है। यश पाठक बाबा ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण मुगलों की विचारधारा पर कब से चलने लगा, जिस प्रकार मुगलों के द्वारा तीर्थ यात्रा व धार्मिक स्थलों पर पूजन अर्चन करने के लिए हिंदुओं पर जजिया कर (टैक्स) वसूला जाता था, ठीक उसी प्रकार आज अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा है। न जाने किन कारणों के चलते गुप्तार घाट व सूर्यकुंड जैसे पौराणिक व धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर शुल्क लगा दिया। प्रवेश शुल्क तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर शुल्क नहीं हटाया गया तो व्यापक आंदोलन भी करेंगे।
सूर्य कुंड और गुप्तार घाट पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दो घंटे के लिए दस रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है, जो अनुचित है। धर्म स्थल को पर्यटन स्थल बनाने के षड्यंत्र के अंतर्गत यह शुल्क लगाया गया है, जिसका सभी हिंदू पुरजोर विरोध करेंगे। गुप्तार घाट को पुनः श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क घोषित किया जाना चाहिए। शुल्क लगाने से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैः मांग के समर्थन में युवा भाजपा नेता व युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक बाबा द्वारा शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सभी हिंदू श्रद्धालुओं की आवाज बुलंद की जाएगी।