बदलता स्वरूप गोंडा। थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा लल्लन उर्फ वासुदेव पुत्र अगनू कोरी नि0ग्राम चौबेपुर मछली बाजार थाना मनकापुर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 166/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।