जिलाधिकारी के आदेश पर जमीन की पैमाइस करके कराया ग्राम समाज की जमीन को खाली
बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त चेतावनी के बाद भी कुछ दबंग अभी भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर अपना हक बना रहे हैं, जिसके क्रम में ग्राम समाज की जमीनों का नामोनिशान मिटता नजर आ रहा है जिसकी शिकायत होने के बाद प्रशासन द्वारा जमीन की पैमाइस करा कर सरकारी जमीनों को खाली किया जा रहा है। जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा ग्राम पंचायतों में चौपाल का कार्यक्रम करके ग्राम पंचायतों का कुशलक्षेम लिया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों में विकास की कोई दिक्कत न होने पाए इसी कड़ी में बीते दिनों में विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गाँव मे जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने चौपाल का कार्यक्रम करके ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों व अन्य जानकारियां हासिल की थी। जिसमें शिकायत होने पर तुरंत ही ग्राम पंचायत की कुछ जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किये लोगो को तुरंत ही सूचना देकर तथा कुछ जगहों पर प्रशासन के अधिकारियों को भेज कर कब्जा हटवा दिया था, और कुछ अवैध कब्जा धारियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर अपने आप कब्जा हटाने की बात बताई गई थी, लेकिन जब किसी भी अवैध कब्जा धारी ने अपना कब्जा नही हटाया तो मौके पर आला अधिकारियों को भेज कर तालाब की खाली पड़ी भूमि पर बने अवैध मकानों की दीवाल व झोपड़ पट्टी,अवैध शौचालय व अन्य प्रकार से कब्जा हुई जमीन को बुलडोजर चला कर खाली करवाया गया जिसमें मौके पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए जगदीश पुत्र भैरव प्रसाद,जगमोहन पुत्र पुजारी, गोली पुत्र छेदी, राधेश्याम उर्फ राम फेरन पुत्र गुरुचरण, भगवान दीन पुत्र गुरुप्रसाद, विनोद पुत्र गुरुप्रसाद, मुंशरीफ पुत्र बाबू के कब्जे से तालाब एंव चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रेम कुमार राय,तहसीलदार अहमद फरीद खान,नायब तहसील दार शुभम तिवारी व तहसील जमुनहा के सभी कानूनगो तथा लेखपाल के साथ मल्हीपुर थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही।