घरेलू रसोई गैस मूल्य वृद्धि पर मुखर हुई कांग्रेस,जताया विरोध सौंपा ज्ञापन

गोण्डा – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खबरी के निर्देश पर प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष नकुल दुबे ने रसोई गैस मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से विरोध जताने का आह्नान किया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के माध्यम से सौंपा कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए मांग किया है कि बढ़ाए गए रसोई गैस की कीमतों को तत्काल वापस लिया जाए।

कमर्शियल गैस में 350 की बढ़ोतरी को वापस लेने और बढ़ी हुई खाद डीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित हेतु मांग रखी,जिले की बजाज कुंदरकी चीनी मिल में किसानों के गन्ने का बकाया पिछले वर्ष का एवं गत वर्ष का संपूर्ण भुगतान किए जाने की भी मांग उठाई, बताया कि भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन है,और लगातार महंगाई दर महंगाई बढ़ती जा रही है,कांग्रेसियों ने किया है।

ज्ञापन के दौरान रफीक रैनी,प्रवक्ता शिव कुमार दुबे पीसीसी सदस्य प्रमोद मिश्रा,जलील अहमद खान,सेवा दल के अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला,यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी,अनुसूचित जाति जनजाति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर,अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर अहमद खान,ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव,मोहम्मद अहमद फारुकी,अनीश नाना,अरविंद सिंह,हनुमान प्रसाद,सुभाष चंद्र पांडे,हनुमान प्रसाद,संत बक्स मिश्रा,एडवोकेट राम श्रृंगार भारती,डॉ जफर अशफाक,मोबीन खान,अनुपम द्विवेदी,जमील खान,सेवादल,हरिराम वर्मा,ने विरोध जताया।