वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में केंद्र सरकार के उपलब्धियों की चर्चा

बदलता स्वरूप बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा महासंपर्क अभियान के अंतर्गत तुलसीपुर के श्रीकृष्ण गौशाला सहियापुर में विधानसभा तुलसीपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जन जन तक मोदी सरकार के कार्यों को पहुँचाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थिति वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली है तबसे भारत चहुमुखी विकास की तरफ अग्रसर है। सैकड़ों लोक कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है और सभी के लिए समान रूप से कार्य किया जा रहा है भारत की जनता 2024 में पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इसके लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, श्याम मनोहर तिवारी, राघवराम पांडे, शिव प्रसाद यादव, डा हुकुम सिंह, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला, बृज गोपाल पांडे, महंतराम गुप्ता, बुद्धि सागर अवस्थी, पंकज सिंह सहित सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।