बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यमों का उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले उद्यमियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमी आदित्य कुमार पाण्डेय तथा सौमित्र कुमार मालवीय को अपने हाथों से यूआरसी पोर्टल पर उद्यम रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र दिया।
यूआरसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के संबंध में उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि 01 से 15 जून तक पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जनपद को 7500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विभिन्न विभागों यथा व्यापार कर, श्रम, डूडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सचिव मण्डी परिषद तथा जिला खाद्य प्रसंस्करण कार्यालय में पंजीकृत औद्योगिक सेवा एवं व्यापारिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन यूआरसी पोर्टल udyamregistration.gov.in पर कराया जा रहा है। जनसामान्य/उद्यमीगण निर्धारित तिथि तक निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए स्वतः अथवा जनपद के कॉमन सर्विस सेण्टरों के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण में आने वाली किसी भी कठिनाइ्रयों के संबंध में निवारण हेतु सहायक साख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता केन्द्र बस्ती के मोबाइल नम्बर-7355669775 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर कामर्स आफ चेम्बर्स इंडस्ट्रीज के महासचिव हरिशचन्द्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार सहित अन्य उद्यमीगण तथा उद्योग विभाग के धर्मेन्द्र कुमार, इलियास अहमद, अनिल कुमार, हेमन्त कुमार, राम सागर उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal