दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि जनपद के समस्त ऐसे उद्यमी एवं व्यापारी जो अपना कार्य कर रहे है, उन्हे अपनी उद्योग/व्यापार का पंजीयन उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराया जाना है। उ०प्र० शासन एवं भारत सरकार द्वारा उपरोक्त के लिए चलायी जा रही योजनाओं के लिए इस पंजीयन के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ अब वर्तमान में संचालित योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि उद्यम के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क निर्धारित नही है। यह पंजीयन किसी भी साइबर कैफे,स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाइल टैब आदि से वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते है। उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीकृत औद्योगिक,व्यापारिक इकाई को रू. 05 लाख तक का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा। औद्योगिक/व्यापारिक इकाई को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पंजीकरण से टेण्डरो में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर आदि से छूट प्राप्त होगी। उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पंजीकरण इकाइयों को एमएसएमई पॉलिसी के अन्तर्गत छूट का लाभ प्राप्त होगा। उद्यमी द्वारा सप्लाई के शासकीय भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित प्राप्त होगा। उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है। भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित है।
उन्होने बताया कि ऐसी वे सभी इकाईयों/व्यापारिक प्रतिष्ठान, जिन्होने अब तक उद्यम में मेमोरेण्डम (यूएएम) प्राप्त कर लिया है अथवा नही किया है, उन्हें तत्काल उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र में परिवर्तन/पंजीकृत करें। समस्त बैकों के द्वारा भी अब उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र (यूआरसी) ही मान्य किया जायेगा। उन्होने समस्त उद्यमी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह अपने प्रतिष्ठानों के उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन हेतु अपने निकटतम, कामन जनसुविधा अथवा अन्य ऑनलाइन संगठनों में जाकर ऑनलाइन सूचना भरकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए 01 से 15 जून, 2023 तक उ0प्र0 शासन द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया है। किसी भी प्रकार की असुविधा हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, श्रावस्ती से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर उद्यमी अपना रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।
उन्होने यह भी बताया कि उद्यमी, व्यापारियों, सेवा इकाईयों के निःशुल्क आनलाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हो (अनिवार्य), ई-मेल आई०डी०, बैंक खाते का विवरण आईएफएससी कोड सहित तथा जी०एस०टी० (यदि हो तो) लाना अनिवार्य है।