बदलता स्वरूप बेलदौर (बिहार)। स्थानीय कुमार मेडिसिंस, साह भवन में देवराहा शिव नाथ दास जी महाराज का डॉ लाल बिहारी गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या ने उपस्थित भक्तों ने बाबा शिवनाथ दास जी महाराज को माल्यार्पण कर उनकी आरती उतारी गई। पुरुष, महिलाएं और बच्चे बाबा शिवनाथ जी को संबोधित कर जयकारे लगाए। उक्त जानकारी देते हुए डॉ लाल बिहारी गुप्ता ने मीडिया से कहा यहां से मात्र 15 किलोमीटर दूर मधेपुरा ज़िले के आलमनगर में देवराहा बाबा के 33वें पुण्य तिथि पर आगामी 14 जून से 18 जून तक होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लेने बाबा शिवनाथ दास जी का आगमन बेलदौर हुआ। बाबा के भक्तजन विष्णु महायज्ञ की सफलता को लेकर गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने मीडिया से कहा मैं विगत 32 वर्षों से अपने गुरु देवराहा बाबा की पुण्य तिथि पर बिहार के किसी क्षेत्र में हर वर्ष मात्र एक महायज्ञ अपने सान्निध में आयोजित करता हूं जहां बिहार के प्रायः हर जिले से श्रद्धालुओं और भक्तजनों का जमावड़ा होता है। आगे उन्होंने कहा कलयुग में विष्णु महायज्ञ का खास महत्व है।
मौके पर उपस्थित भक्तजनों में डॉ लाल बिहारी गुप्ता, अभिनव कुमार,सरिता कुमारी, मुन्नी देवी, संतोष चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, कृत किशोर साह, मोहन भगत, चौधरी मंडल, संजीव कुमार सिंह, रामदास, मुन्ना कुमार तथा संतोष साह आदि प्रमुख थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal