मामला अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ करने एवं दलित व अन्य कर्मियों को मारने पीटने का
बदलता स्वरूप अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन स्थित अवध आर्थो चिकित्सा केंद्र के ऑपरेशन थिएटर में घुसकर तोड़ फोड़ करने एवं कर्मचारियों को घसीट कर बाहर लाकर मार पीट कर दहशत फैलाने तथा लगभग 50000 का नुकसान पहुंचाने के बहुचर्चित मामले में नामजद अभियुक्त अब्दुल कमाल खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश ले आए हैं वही मुकदमे के वादी अवध आर्थो चिकित्सा केंद्र के प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अब्दुस सलाम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज से मिलकर जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया है। साथ ही फेसबुक पर जगनपुर ग्रुप द्वारा झूठी अफवाह फैला कर उन पर फर्जी आरोप बदनाम करने साजिश किया जा रहा है ।इसलिए जगनपुर फेसबुक ग्रुप को अविलंब रोक लगाते हुए उन लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डॉक्टर को तथा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कराने के अलावा हर प्रकार का आश्वासन दिया है।
बताया जाता है नगर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में विगत 30 अप्रैल को दिन के 1:00 बजे जगनपुर थाना रौनाही क्षेत्र के निवासी अब्दुल कलाम खान अपने दो अन्य साथियों के साथ अवध आर्थो चिकित्सा केंद्र में आए और ऑपरेशन थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ किया। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों को घसीट कर बाहर लाकर बेरहमी से मारा पीटा एक दलित कर्मचारी का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। दबंगों द्वारा दिनदहाड़े इस घटना को हुई इस घटना को लेकर अस्पताल में यहां अफरा-तफरी मच गई वहीं अस्पताल के बाहर आतंक फैल गया। घटना के समय डॉक्टर अब्दुस्सलाम संयोगवश अस्पताल में मौजूद नहीं थे दबंगों के हमले से दलित समेत अन्य कर्मचारियों को गंभीर चोट आई घटना को ज्ञान यादव जगन्नाथ सलमान खान से शेर बहादुर के अलावा मनीषा व नन्ननी आदमी देखा।डॉक्टर के तहरीर पर हमलावर अब्दुल कलाम खान व अन्य के विरुद्ध कोतवाली में अपराध संख्या 273 / 2023 अंतर्गत धारा 323, 427,504,406,उत्तर प्रदेश चिकित्सा सेवा कर्मी और संस्था में हिंसा फैला कर संपत्ति को छती पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया।