बदलता स्वरूप गोंडा। केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के प्रबंध कमेटी सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता अपर उपजिला अधिकारी द्वितीय को जिला अधिकारी द्वारा नामित किया गया था। 1 जून 2023 को संचालक हेतु सात संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए थे एवं आज सभापति एवं उपसभापति तथा प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें सभापति पद पर शत्रुघ्न मिश्र एवं उपसभापति पथ पर त्रिलोकीनाथ निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा चार प्रतिनिधि श्रीमती अन्नपूर्णा, संदीप कुमार अग्रवाल, श्रीमती वंदना गुप्ता एवं डॉक्टर अनिल कनौजिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हुआ। संस्था के सचिव सुनील कुमार यादव द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal