बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरन्ट के मुरावन पुरवा के पास एक दबंग ने बीती रात जेसीबी मशीन से पटाई कर बांध बना कर गाटा संख्या 168 व 267 पर आधे तालाब पर पूर्व प्रधान द्वारा आदर्श तालाब बनवाया गया था,जिस पर गांव के निवासी ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इस संबंध में ग्राम प्रधान विजय कुमार ने उपजिलाधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी तलाब से कब्जा हटवाने की मांग किया है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का फरमान जारी किया है और अभियान के रूप में चलाकर अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी को आदेश जारी किया है देखना है कि गिरंट का आदर्श तालाब का कब्जा दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया जाता है या नहीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal