अज्ञात बाइक की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। रिश्तेदारी में जा रहे मां बेटे को अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी टक्कर बेटे की इलाज के दौरान मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार जनपद में थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत लालबोझा गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र गुरुप्रसाद उर्फ झगरू उम्र 19 वर्ष जो बीते गुरुवार को अपनी मां के साथ धोबिहा सुखराम पुरवा में मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में जा रहा था। वहीं बहराइच जमुनहा मार्ग पर स्थित बरुहा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपने वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर भेजवाया गया,जहां पर डाक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार ना देख भिनगा रेफर किया गया चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।