काव्य उत्सव की गंगोत्री में देर रात तक डुबकी लगाते रहे सुधि श्रोतागण

सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और एसडीओ अमित अनुराग हुए सम्मानित

बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। काव्य उत्सव में देश के कई राज्यों से पधारे लब्ध प्रतिष्ठित कवियों में गुजरात की कवयित्री श्वेता सिंह, कवियों में इलाहाबाद के अखिलेश द्विवेदी, राजस्थान के अजात शत्रु, हरियाणा के हास्य कवि सरदार मंजीत सिंह, मथुरा(यू पी) के मानवीर मधुर, फिरोजाबाद के हासिम फिरोजाबादी तथा दिल्ली के महेंद्र अजनबी ने खगड़िया की धरती को धन्य कर दिया। ऐसा लग रहा था एक कवयित्री सहित सातों कवि सात समुद्र पार कर आए हों और प्यार का सौगात लाए हों। के एन क्लब में आयोजित काव्य उत्सव में अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं और सुधि दर्शकों को देर रात्रि तक समा बांधे रहे और लोग दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित काव्य उत्सव में आनंदित होते रहे। एक से बढ़ कर एक व्यंगात्मक और हास्य कविता को सुन लोग हंसते हंसते लोटपोट होते रहे जो एक यादगार बनकर रह गया। भास्कर के ज़िला ब्यूरो चीफ़ कुमार अनुज ने सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को पौधा देकर सम्मानित किया जबकि ज़िले के प्रखंड रिपोर्टरों ने आगत अट्ठियों और स्पॉन्सर्स को सम्मानित किया। भास्कर के यूनिट हेड अजीत कुमार ने कवि हाशिम फिरोजाबादी को, यूनिट फाइनेंस हेड दुष्यंत वर्मा ने कवि आजात शत्रु को पौधा देकर सम्मानित किया। एसडीओ अमित अनुराग को भी भास्कर की तरफ से सम्मानित किया गया।

समारोह का उद्घाटन मौके पर मंच पर उपस्थित थे यूनिट हेड अजीत कुमार, जदयू ज़िला अध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा (रा) ज़िला अध्यक्ष शिवराज यादव, श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के डॉअमर सत्यम, मान कात्यायनी एच पी एवं होटल अतिथि देवो भवः के संचालक डॉ सलील कुमार सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष संदीप केडिया, राजद के ज़िला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, सदर एसडीओ अमित अनुराग, यूनिट फाइनेंस हेड दुष्यंत वर्मा तथा स्टेट एडिटर बिहार – 2 राजेश रंजन। पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की अत्यधिक भीड़ देखी गई। कार्य क्रम की शत प्रति शत सफलता पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने आयोजक दैनिक भास्कर और आमंत्रित कवयित्री सहित सभी कवियों और तमाम श्रोताओं को बधाई एवं साधुवाद दिया।