बदलता स्वरूप गोण्डा। गर्मी में आग की घटनाओं को रोका जा सकता है, यदि आम नागरिकों को आग से बचाव की जानकारी हो तो, इसके लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। ये बात असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने ज्ञानधारा कोचिंग के छात्रों को जन जागरूकता अभियान के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालन में सिविल डिफेंस गोंडा के द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान पूरे गोंडा शहर में चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत उपनियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप के दिशा निर्देशन में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा के द्वारा आज नगर स्थित ज्ञानधारा कोचिंग में छात्र छात्रों को शॉर्ट सर्किट एवं एलपीजी सिलेंडर मे आग लगने से बचाव एवं सुरक्षा के विषय में एक सेमिनार के माध्यम से जागरूक किया गया। मनोज वर्मा द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि आग लगने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने आग पर विस्तृत जानकारी देते हुए आग क्या होती है और कितने प्रकार की होती है तथा आग को किन किन विधियों के द्वारा नियंत्रित किया जाता है के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य ने भी छात्र छात्रों को आग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि हर एक को इससे बचाव की जानकारी होनी चाहिए। आग पर काबू पाने के लिए प्रयोग होने वाले अग्निशमन यंत्र के उपयोग की प्रैक्टिकल जानकारी सुमित के द्वारा प्रदान की गई। चीफ वार्डन डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी आग से बचाव और सुरक्षा प्रबंधन पर प्रकाश डाला और इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। कोचिंग के प्रबंधक इमरान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर चलते रहने चाहिए।
जन जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने वाले गोंडा के डिप्टी डिवीजनल वार्डन दीपक सिंह ने अंत में सिविल डिफेंस सहित सभी शिक्षिकाओ और छात्राओ का धन्यवाद ज्ञापन किया। ज्ञानधारा कोचिंग के मैनेजर इमरान, डायरेक्टर अजमत, महक खान राकेश कुमार तिवारी ने जन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
