बदलता स्वरूप गोण्डा। सिविल बार एसोसिएशन सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता बार काउंसिल सदस्य एवं फौजदारी संघ अध्यक्ष स्वर्गीय रवि प्रकाश पांडे को सीबीए एवं डीबीए के पदाधिकारी तथा सैकड़ों अधिवक्ता सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर दी सच्ची श्रद्धांजलि। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नगर के संभ्रांत व निर्भीक तथा प्रखर वक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाए स्वर्गीय रवि प्रकाश पांडे ने कमिश्नरी कोर्ट व ग्राम न्यायालय आंदोलन में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी। श्री पांडे अधिवक्ताओं के हित के लिए शासन व प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। जिनके निर्भीक शब्द शासन व प्रशासन की नींद खोल देती थी, श्री पांडे के मौत की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में मानो शोक की लहर दौड़ गई थी और अधिवक्ता तथा नगरवासी मृत्यु की घटना को ही सत्य नहीं मान रहे थे वह स्वीकार ही नहीं पा रहे थे कि श्री पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित सिविल बार एसोसिएशन सभागार में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, महामंत्री संतोष पांडे एवं डीबीए के महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला पूर्व अध्यक्ष आर के मिश्रा, माधव राज, विन्देशरी दुबे, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीनानाथ त्रिपाठी, गंगा प्रसाद मिश्रा, के के मिश्रा, के के पांडे व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय त्रिपाठी, राहुल पांडे, अंकित मिश्रा, सौरभ पांडे, मनजीत सिंह, प्रवीण सिंह, राकेश त्रिपाठी, राम बुझारत, सन्तोष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव समेत हाईकोर्ट की अधिवक्ता गोण्डा मूल की निवासिनी वेदिका द्विवेदी भी मौजूद रहीं।
सभी लोगों ने श्री पांडे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए नम आंखों से दी सच्ची श्रद्धांजलि, जिस समय सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, रितेश यादव, गौरी शंकर, राज कुमार दुबे, मोहम्मद आरबी, चारु चंद्र मिश्रा, धनलाल तिवारी, महेश सिंह अरविंद पांडे, विवेक पांडे, दिनेश पांडे, सगीर उस्मानी, राकेश मिश्रा समेत समस्त बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे श्रद्धांजलि सभा का कुशल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र तिवारी द्वारा किया गया जिनके शब्द सुनकर सभागार में मौजूद अधिवक्ताओं की आंखें नम हो गई थी और कुछ प्रशंसक अपने आंसू पोछने को मजबूर हो गए।