राजेश श्रीवास्तव बने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन

बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला चिकित्सालय मे क्षय रोग विभाग में कार्यरत डॉ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा किए जा रहे उत्तम कुशल एवं सुचारू रूप से कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव को आगामी 3 वर्ष तक के लिए चीफ वार्डन के पद पर तैनात किया है। जिसकी सूचना मिलते ही चित्रांश कल्याण समिति के प्रभारी अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष श्रीवास्तव, संरक्षक अनिज श्रीवास्तव, डॉक्टर शेर बहादुर सिंह, केबी सिंह, अतुल कुमार श्रीवास्तव, अजेय विक्रम सिंह, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष यशपाल सिंह सलूजा समेत कई वरिष्ठ नागरिकों ने मिठाइयां खिलाकर डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी।