बदलता स्वरूप गोंडा। राष्ट्रीय सेवा भारती की गोंडा शाखा अपने सामाजिक सरोकार के तहत निशुल्क प्याऊ का चरणबद्ध प्रबंध करने जा रही है। सेवा भारती गोंडा का पहला प्याऊ भरत मिलाप चौराहे पर स्थित जायसवाल ब्रदर्स प्रतिष्ठान के सामने संचालित होगा। यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के ज़िला महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन के ज़िला अध्यक्ष डॉ. ओंकार पाठक के प्रयास एवम प्रेरणा से 4 जून दिन रविवार को सायं 4:00 बजे से प्रथम प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। यह भी बताया कि सेवा भारती का दूसरा प्याऊ भी श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के विज्ञान परिसर स्थित सीवी रमन गेट के सामने शीघ्र ही संचालित किया जाएगा। सेवा भारती के ज़िलाध्यक्ष डॉ. ओंकार पाठक ने बताया कि सेवा भारती के तत्वावधान में जल्द ही एक चयनित सेवा बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा वहां की महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएँगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal