बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने शैक्षिक उन्नयन हेतु अपने-अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए अभिभावकों की भी भूमिका जरूरी है। अपने पाल्यों को शैक्षिक उन्नयन के प्रति जागरूक करना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा में उपस्थिति पर जोर देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अभिभावकों ने भी शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने व छात्रों के कक्षाओं में उपस्थिति पर अपने अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर डॉ मो0 अकमल, डॉ शिव महेंद्र सिंह,डॉ श्रवण कुमार, डॉ राहुल यादव, डॉ राहुल कुमार, अजय श्रीवास्तव, विपिन तिवारी,राशि सिंह आदि मौजूद रहे।
