बदलता स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-61/2024, धारा 302 भादवि से सम्बन्धित 25,000/- का ईनामिया वांछित हत्याभियुक्त अजय वर्मा पुत्र जोखू वर्मा निवासी सिसहनी थाना छपिया जनपद गोण्डा, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद खोखा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। 03/04.03.2024 की मध्य रात्रि समय करीब 01.00 बजे थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम चान्दारती में पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या करने की घटना घटित हुई थी जिसमें वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-61/2024, धारा 302 भादवि बनाम अजय वर्मा व राज सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटनास्थल निरीक्षण किया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कुल 05 टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा पूर्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त घटना में वांछित अभियुक्त अजय वर्मा गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 25,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 09.05.2024 की रात्रि लगभग 20:45 बजे थाना छपिया, उमरीबेगमगंज व SOG/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अजय वर्मा की गिरफ्तारी हेतु बगही बगिया के पास घेराबन्दी की गयी थी। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी अभियुक्त अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे उपचार हेतु सी0एच0सी0 छपिया में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 03 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद मोटरसाईकिल सीटी 100 लाल रंग की बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal