जालसाजी करने के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 398/23, धारा 419,420,467,468,471,504,506,120बी भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त-मुरलीधर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। राघवराम शुक्ला पुत्र बच्छराज नि0 बरांव पटकनपुरवा थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटराबाजार में लिखित तहरीर दी गयी थी कि विपक्षीगणों द्वारा कूटरचति दस्तावेज तैयार करवाकर मेरी गाटा संख्या 188/.05870 हे0 कुल रकबा .267 हे0 जमीन को बैनामा करवा लिया गया है। वादी की तहरीर पर थाना कटरा बाजार में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 10.05.2024 को थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त मुरलीधर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।