16 मई को आयोजित होने वाले वृहद स्तर पर स्वीपोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के साथ-साथ विद्यालयों के बच्चे भी करेंगे प्रतिभाग
बदलता स्वरूप गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार मेें स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं वृहद स्वीपोत्सव की तैयारी की बैठक सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार सभी अधिकारियों से आगामी 16 मई को वृहद स्तर पर होने वाले स्वीपोत्सव कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारी की ली जानकारी। बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 में आगामी 20 मई, 2024 को जनपद में होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद के सभी विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार के किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में एक संक्षिप्त तैयारी कर ली जाए, ताकि आगामी 16 मई को वेंकटाचार्य क्लब में होने वाले स्वीपोत्सव कार्यक्रम में सभी विभाग अपना-अपना प्रस्तुतीकरण कर सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, डीडी एजी प्रेम ठाकुर, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज जीआईसी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।