श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया

बदलता स्वरूप गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज लेबर अड्डा मनकापुर पर एकत्रित श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित और विभागीय टीम द्वारा मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदान शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर काफी संख्या में लेबर व अन्य मौजूद रहे।