डिजिटल मार्केटिंग विषय पर हुई एक कार्यशाला

बदलता स्वरूप गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा डिजिटल मार्केटिंग विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि टॉमसन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. विवेक श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि किसान डिग्री कॉलेज बहराइच के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रशांत श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। सर्वप्रथम वाणिज्य विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं ने अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका श्रीमती गीता श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का अभिनन्दन किया। तत्पश्चात वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. डी. कुमार, चंद्रपाल तथा अतुल कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. डी. कुमार ने कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभाग की उपलब्धियों को बताया। मुख्य अतिथि डा. विवेक श्रीवास्तव ने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न माध्यमों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सफल प्रस्तुतीकरण के प्रमुख विन्दुओं को बताया. विशिष्ठ अतिथि डा. प्रशांत श्रीवास्तव ने आधुनिक युग में डिजिटल मार्केटिंग की प्रासंगिकता पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने उत्पाद एवं सेवाओं के विपणन में डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रपाल एवं अतुल कुमार तिवारी के निर्देशन में बी कॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं की डिजिटल मार्केटिंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे राशी गुप्ता को प्रथम, मानसी पाठक को द्वितीय तथा रिया श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी क्रम में बी कॉम छठे सेमेस्टर की छात्राओं का लघु शोध प्रस्तुतीकरण कराया गया जिसमे प्रिया तिवारी को प्रथम, जया को द्वितीय तथा रूही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरुष्कृत किया गया. डा. आशु त्रिपाठी एवं डा. तन्वी जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. निर्णायक मंडल में डा. अमिता श्रीवास्तव एवं कंचनलता पाण्डेय शामिल रही. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार तिवारी एवं राशी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. नीलम छाबडा, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. रश्मि द्विवेदी, किरन पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, “वेता सिंह, अर्जुन चौबे, सुबेंदु वर्मा, डा. कुमकुम सिंह, सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, प्रियंका त्रिपाठी, डा. विमला, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संतोष, राम अचल यादव आदि उपस्थित रहे।