बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत बनाये गये मतदेय स्थल क्रमशः प्राथमिक विद्यालय अहिराघासी, प्राथमिक विद्यालय खैराकला, प्राथमिक विद्यालय औरैया निधान, गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कालेज, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुविखा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को मतदान से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल, बाउन्ड्रीवाल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी भी मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, मतदेय स्थल की संख्या व नाम, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी का नाम, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम, खण्ड विकास अधिकारी का नाम, सुपर वाइजर का नाम व पद, बी0एल0ओ0 का नाम व पद, मतदाता पंजीकरण केन्द्र का नाम एवं सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष का नाम व नम्बर अंकित नही है तो तत्काल उनका नाम व नम्बर अंकित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने स्कूलों में दी जा रही शिक्षा व्यवस्था की जांच की और अध्यापन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए इसके भी निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित मौजूद रहे।
