महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामघाट स्थित सिद्ध मठ श्याम सदन के स्वर्गीय संत गोपाल दास के तीसरी पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि समारोह में अयोध्या के वरिष्ठ संत महंत एवं भक्तगण उपस्थित रहे।संत गोपाल दास के चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्याम सदन मंदिर के महंत श्रीधर दास ने पुण्यतिथि में आए संतों महंतों का स्वागत सत्कार किया साथ ही बृहद भंडारे का आयोजन किया गया ।उपस्थित संतो भक्तों शिष्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए महंत श्रीधर दास ने लोगों को दक्षिण भेंट कर स्वागत विदाई किया ।
सिद्ध पीठ श्याम सदन के महंत श्रीधर दास ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय गुरुजी संत गोपालदास के दिखाएं मार्ग पर चलकर मंदिर परिसर से संत सेवा गौ सेवा बंदर सेवा विद्यार्थी सेवा मंदिर में आए भक्तों की सेवा निरंतर चली आ रही है। सनातन धर्म के उत्थान एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु निरंतर प्रयास जारी रहता है।उक्त कार्यक्रम में महंत जनार्दन दास, महंत हरी नारायण दास, महंत रामदास, दिलीप गोयल,ओम प्रकाश दुबे,सहित सैकड़ो संत महेंद्रगढ़ उपस्थित रहे।
