एसएसबी ने की ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक

बैठक में जनसमस्याओं की ली जानकारी व समाधान का दिया आश्वासन

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 62 वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल(एस.एस.बी) की डी कम्पनी ककरदरी के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक शनिवार 3 जून को की गई। जिसमें 62 वी वाहिनी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में ककरदरी गांव के पंचायत भवन मे निरीक्षक सामान्य विश्व राजीव कुमार, डी कम्पनी प्रभारी ककरदरी की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधान ककरदरी राजकुमार यादव तथा अन्य सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया गया,तत्पश्चात उपस्थित सुरक्षा समिति के सदस्यो और ग्रामीणो से उनकी समस्याओ व सुरक्षा के बारे जानकारी ली गई।

जिसमें समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि गाँव में मेडिकल सुविधा नहीं है,जिससे गांव के मरीजों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इसलिए गाँव में अस्पताल की व्यवस्था अगर हो जाए तो हम ग्राम वासियों को बीमारियों से लड़ने का बल मिल जाए। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि राप्ती नदी के किनारे बसे गांव ककरदरी की तरफ राप्ती अपना आशियाना बना रही है,कटान गाँव की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है,ऐसे में अगर कोई बांध की व्यवस्था नहीं की गई तो बरसात के मौसम में रहना दूभर हो जाएगा। ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि गाँव से होकर जंगलो की पगडंडियों के रास्ते पर राप्ती वैराज़ तक पक्की सड़क न होने से जनमानस को आते-जाते समय काफी समस्या होती हैं,बरसात के मौसम में तो राहगीरों को जोखिम भरा रास्ता गुजारना रहता है, ऐसे में पक्की सड़क का होना बेहद जरूरी है। इन सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर अध्यक्ष ने उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को उनकी समस्याओं से अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया और बताया गया कि सरकारी योजनाओं द्वारा निर्मित शौचालय का उपयोग करे और अपने गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें,तथा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर मास मॉबलाइजेशन फॉर मिशन लाइफ थीम के उपलक्ष्य मे पौधरोपण किया जाएगा उन पोधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्रामवासियों को लेने के लिए कहा।

इस दौरान ग्राम प्रधान ककरदरी राजकुमार यादव, निरीक्षक सामान्य मन बहादुर गुरुंग, सहायक उप निरीक्षक बनिकांता पेगू, उप निरीक्षक प्रेम राज व अन्य जवान के अलावा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य तथा काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।