बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। पारिवारिक बंटवारे को लेकर छोटे भाई की पत्नी से मारपीट हो गई, जिसमें महिला को घायल कर दिया।
जनपद में थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हीपुर कला के मजरा खमरिया गांव में बीती रात को दो पक्षों में मारपीट हो गई,जिसमें एक महिला को गंभीर चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार खमरिया गांव निवासी अमृतलाल मौर्य व विपक्षी उत्तम लाल पुत्रगण चेतराम मौर्य दोनों सगे भाई हैं, जिनके घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं पीड़ित लक्ष्मी देवी के अनुसार उसका पति अमृतलाल प्रदेश में मजदूरी करके अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करता है। लेकिन आपस में दोनों भाइयों में मनमुटाव चलता आ रहा है, बीते गुरुवार को विपक्षी उत्तम लाल अपने घरुही के बंटवारे की जमीन में मकान का निर्माण कराना शुरू किया वहीं पीड़ित के अनुसार अधिक जमीन में कब्जे की बात पर मना किया गया, तभी विपक्षी गाली गलौज से बात करते हुए हाथापाई पर आ गए और घर में अकेली महिला के ऊपर लाठी डंडो से वार कर दिया। जिससे महिला ने भागकर अपनी जान बचाते हुए मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।