विभिन्न समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन ने शनिवार को यहां शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी से मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार की तरह ओपीएस मेमोरेण्डम जारी किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपा। एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष डा. विनोद त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मे कहा हेै कि बेसिक शिक्षकों को भी केन्द्रीय कर्मचारियों को जिस तरह से नवीन पेंशन योजना लागू होने से पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भारत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों व शिक्षकों को पुरानी पंेशन योजना से आच्छादित करे। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी से मिलकर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षकों के सामूहिक फण्ड एवं पेंशन तथा पदोन्नति जनपद के अंदर स्थानांतरण व शेष देयकों के समयबद्ध भुगतान कराने की भी मांग उठाई है।

जिलाध्यक्ष डा. विनोद ने शिक्षकों के अर्न्तजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया को भी शुरू कराने के लिए एमएलसी का ध्यान आकृष्ट किया। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने प्रतिनिधिमण्डल को समस्याओं के निराकरण कराए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर लालगंज प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र, ललित मिश्र, सरस, आशुतोष सिंह, रामेन्द्र श्रीवास्तव, डा. संजीत शुक्ल, राजीव दुबे, डा. वीरेश सिंह, मंजीत सरोज, ऋषि द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी एवं संजय मौर्य आदि शिक्षक रहे।