बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पचपन शिकायतें आयी। इनमें से अफसरो ने पांच शिकायतो का निस्तारण कराया। एसडीएम उदयभान सिंह की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस मे सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की तेईस, पुलिस की बारह, विकास विभाग की आठ व अन्य विभागों की बारह शिकायतें रहीं। शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए स्वयं की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होनें इस बात पर नाराजगी जतायी कि ज्यादातर शिकायतों को लेकर विभाग के जिम्मेदार अफसर मौके पर स्वयं न जाकर मातहतों की आख्या अग्रसारित किया करते है। एसडीएम उदयभान ने समाधान दिवस में चकरोडो तथा तालाबी अराजी पर अतिक्रमण के मामलों में तहसीलदार से टास्क फोर्स के जरिए सार्वजनिक जगह को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए कडे अभियान को प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिये। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में ज्ञापन देकर वकीलो ने नगर मे जर्जर तारों व जर्जर पोल को लेकर विद्युत आपूर्ति मे अघोषित कटौती की समस्या के समाधान की मांग उठाई। समाधान दिवस का संचालन धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार, प्रभारी सीडीपीओ पूर्णिमा मिश्रा, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे, पूर्ति निरीक्षक राज यादव, रामचंद्र त्रिपाठी आदि रहे।