आधा दर्जन से अधिक आरोपितों केखिलाफ बलवा व तोडफोड का केस

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट तथा बलवा व तोडफोड को लेकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया है। लालगंज के धधुआ गाजन वनपुकरा निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र रामनरेश ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उन्तीस मई को सुबह गांव के विपक्षियो ने उसके दरवाजे पहुंचकर जमीनी विवाद को लेकर हमला बोल दिया। विपक्षी गांव के ही उमेश यादव व मुन्ना पुत्र राजाराम यादव तथा सुरेश यादव के पुत्र शुभम एवं मुन्ना यादव के पुत्र बृजेश तथा उमेश के पुत्र ओम, उमेश की पत्नी उमा व मुन्ना की पत्नी उषा लाठी डंडे से लैस होकर उसके दरवाजे पहुंचकर गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियो ने पीडित को मारापीटा। बचाव को आयी पीडित की पत्नी पर भी विपक्षी हमलावर हो उठे। शोर मचाने पर आरोपियो ने पीडित के दरवाजे पर लगे टिन शेड को नष्ट कर दिया। लोगो को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये।