बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर महिला की पिटाई के केस मे दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज के अलीपुर निवासी रामलाल सरोज की पत्नी सुनीता देवी सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि सत्ताईस मई को गांव के नन्हें के पुत्र अतुल तथा रामफेर के पुत्र शिवकरन ने जमीनी विवाद को लेकर उसे लाठी डण्डे से मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपी पीडिता को जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।