गायक मुकेश कुमार की जयंती मनाई गई

बदलता स्वरूप गोण्डा। राष्ट्रीय फिल्म फेयर से अलंकृत महान पार्श्व गायक मुकेश साहब की 101 वीं जयंती जनपद के संगीत प्रेमियों द्वारा एम वी म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप के तत्वावधान में संगीत एवं सम्मान समारोह के साथ मनायी गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध गायक एवं टी वी स्टार बृजमोहन उर्फ बब्लू ने उनकी याद में गीत प्रस्तुत करते हुए गाया कि, “सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी।”सिविल न्यायालय के डिप्टी नाजिर तिलकराम उर्फ टी आर ने ” हम उस देश के वासी हैं,जिस देश में गंगा बहती है।”गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।जनपद के प्रसिद्ध संगीतकार मयंक मिश्र ने “चंदन सा बदन, चंचल चितवन” जैसे बेहतरीन गीत गाकर महफिल में समां बांध दिया। समाज सेवी और संगीत प्रेमी पंकज सिन्हा ने मुकेश साहब की जीवनी में कहा कि उनका पूरा नाम मुकेश चंद्र माथुर था, वह गजल, गीत के अलावा भजनों में भी प्रसिद्ध गायक थे अभिनेता राजकपूर के अभिनय में अधिकांश गीत गाये हैं। उनके गाये भजन मंदिरों में काफी लोकप्रिय हैं। शिक्षक अश्वनी श्रीवास्तव गुरु जी ने “जाने कहां गये वो दिन” गीत सुनाकर जयंती पर मुकेश साहब को याद किया। उक्त अवसर पर एम वी म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप और जयंती के संयोजक प्रमोद नंदन श्रीवास्तव एडवोकेट ने मुख्य अतिथि ब्रजमोहन उर्फ बब्लू की गरिमामयी उपस्थिति में संगीत प्रेमी शंकर चौधरी को अपने साथियों के साथ पुष्प गुच्छ प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया।श्रोताओं में वरिष्ठ ढोलक वादक शफीक अहमद, फहीम खान, हारमोनियम वादक मयूर, राम फेर प्रजापति एडवोकेट, मुरली मनोहर, डॉ॰ दिनेश,मोनू सिंह, शिक्षक सत्येन्द्र कश्यप,मधुर गायक देवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद नंदन एडवोकेट ने किया।