बहराइच 02 मार्च। वन स्टाप सेन्टर की स्थापना कर जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में कृषकों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से बीज, उर्वरक कीटनाशक तथा जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यन्त्र एवं प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) अन्तर्गत अभ्यर्थी चयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।
साक्षात्कार के उपरान्त जिले में वन स्टाप सेन्टर के संचालन हेतु समस्त 14 विकास खण्डों के लिए 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
साक्षात्कार के दौरान चयन समिति के अन्य सदस्य मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी महेंद्र कुमार पाण्डेय, सचिव/महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक बहराइच, ,अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा तथा आवेदनकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal