बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। ग्राम काशीपुर निवासी बलवंत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें गणेश प्रसाद निवासी ग्राम काशीपुर व पुष्पा मिश्रा निवासी ग्राम चंद्रभानपुर का नाम शामिल है। आरोप है कि गाटा संख्या 462 स्थित ग्राम काशीपुर उसके नाम दर्ज कागजात भूमि है। जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी। जिसे हड़पने की नियत से गणेश प्रसाद व पुष्पा मिश्रा ने जालसाजी करते हुए उक्त गाटे का फर्जी खसरा बनवाकर फ़सल काटने की नियति से अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जानकारी होने पर उसने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त फर्जी खसरे की जांच करवाये जाने की मांग की थी। जांच में खसरा फर्जी मिला जिस पर तहसीलदार ने अभियोग पंजीकृत कराने का निर्देश दिया था। पीड़ित ने बताया कि इस कृत्य से उसकी अपूर्णिये क्षति हुई। पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी कर दी गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal